Justice For Sonali: कोडरमा में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, सोनाली को इंसाफ देने की मांग - कोडरमा में सोनाली हत्याकांड
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: जिले के डोमचांच में बहुचर्चित सोनाली हत्याकांड के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की शुरुआत टैक्सी स्टैंड से हुई, जो कोडरमा-गिरीडीह रोड, ढाब रोड के रास्ते शहीद चौक पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर इंसाफ की गुहार लगाई और हत्यारों को फांसी देने की मांग की. वहीं शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर सोनाली की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. लोगो ने इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर अपराधियों को फांसी देने की मांग की. कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बता दें कि सोनाली एक प्राईवेट स्कूल की शिक्षक थी और वह 21 मार्च से लापता थी. बताया जाता हैं कि 21 मार्च को सोनाली उर्फ सोनी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. 6 दिनों के बाद सोनाली का शव बोरे में बंद खदान से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार एक एकतरफा प्यार में पागल सोनाली के प्रेमी ने ही डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.