धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, बराकर नदी में स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 27, 2023, 10:53 AM IST
धनबादः कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. आज के दिन को देव दीपावली भी कहते हैं. जानकारों की यह भी मानना है कि आज के दिन सभी देवी देवता दीपावली मनाते हैं. जिसके कारण इसे देव दीपावली कहा जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग नदी और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाते हैं और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करते हैं. झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा स्थित बराकर नदी में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते दिखे और पास के मंदिरों में पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीपदान, हवन और यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप नष्ट होता है और मृत्य के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन अन्न, धन और वस्त्र आदि का दान करने से लाभ मिलता है. पुरोहित मुरारी मिश्रा ने बताया कि कार्तिक माह की पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. आज के दिन गंगा स्नान एवं दान करने से रोग का निवारण होता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.