धनबाद: गिरिडीह में खबर संकलन कर रहे ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा समेत अन्य पत्रकारों के ऊपर गुंडों ने हमला कर दिया था. जिसमें वे जख्मी हो गए थे. घटना के विरोध में धनबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. धनबाद प्रेस क्लब के प्रतिनिधि एवं सदस्यों ने घटना की निंदा की. लोगों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है.
धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि प्रशासन की निरंकुश व्यवस्था को उजागर करने का काम मीडिया के द्वारा किया जा रहा था. जिससे कि आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. खबर संकलन के दौरान गुंडों द्वारा पत्रकारों पर हमला कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.
वहीं प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. क्योंकि आए दिन पत्रकार ही निशाना बनाए जाते हैं. पत्रकार ही एक ऐसा स्तंभ है जो देश और समाज को आईना दिखाने का काम करता है. खबर संकलन के दौरान गुंडों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सरकार को उन गुंडों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अबतक जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, उनकी भी गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने का काम प्रशासन सुनिश्चित करें.
घटना को लेकर कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि जो भी आरोपी हैं, उनकी गिरफ्तारी के बाद फर्स्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए. जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर सजा होनी चाहिए. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पत्रकार पर अभी हमला हुआ है, कहीं पुलिस वाले किडनैप ना होने लगे. उन्होंने कहा कि अभी पांच साल बाकी है. साथ ही उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून की भी वकालत की है. उन्होंने कहा कि संसद में वह इस मुद्दे को उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में पत्रकार पर हुए हमले की लोगों ने की निंदा, कहा- नहीं ये नहीं रुका तो लोकतंत्र बन जाएगा मजाक