Navratri 2023: कोयलांचल में दुर्गा पूजा का भरपूर आनंद उठा रहे श्रद्धालु, मां के दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़ - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 23, 2023, 12:27 PM IST
धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा की चारों तरफ धूम है. लोग बड़े ही उल्लास के साथ पूजा मना रहे हैं. इस बार धनबाद में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बने हैं. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मां के दर्शन करने को लेकर भक्तों की भारी भीड़ पंडालों में उमड़ रही है. धनबाद के पूजा पंडाल में आकर्षक लाइटिंग इसकी खूबसूरती में इजाफा कर रहे हैं. श्रद्धालु इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद करते हुए दिखे. बच्चे भी पूजा का पूरा आनंद उठा रहे हैं. कई जगह मेले लगे हैं, जिसका बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं. वहीं महिलाएं भी मेले में खूब खरीदारी कर रही हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं. भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसे लेकर पूजा कमेटी को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात के रूट में भी परिवर्तन किया गया है.