हैप्पी न्यू ईयर 2024ः धनबाद में रात भर चलता रहा नए साल का जश्न, ममता शर्मा के गीतों पर खूब झूमे लोग - Mamta Sharma in Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/640-480-20402769-thumbnail-16x9-dhabad.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jan 1, 2024, 12:49 PM IST
धनबादः नववर्ष का आगमन और पुराने वर्ष की विदाई कोयलांचल वासियों ने पूरे हर्ष और उल्लास के साथ की. यूनियन क्लब में पार्श्व गायक ममता शर्मा के गीतों पर लोगों ने जमकर मस्ती की. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने किया. उसके बाद ममता शर्मा ने स्टेज से लोगों के बीच समा बांधा. लोग उनकी गीतों पर डांस करते नजर आए. नए साल के आगमन पर बधाई देने का सिलसिला, कार्यक्रम और जश्न के बीच चलता रहा है. हर कोई जश्न के रंग में पूरी तरह रंग चुके थे. यूनियन क्लब का माहौल देखते ही बन रहा था. ममता शर्मा और उनके डांस ग्रुप के स्टेज पर आते ही धनबाद वासियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद गीतों का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा.