Pakur News: नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर घोटाले का आरोप, उपायुक्त से की जाएगी जांच की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: पूर्व जिला नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्देन्दू शेखर गांगुली ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा और उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा पर आरोप लगाए हैं. पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि बीते पांच साल के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र में पाइप लाइन, पीएम आवास, सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों खर्च किये गए. इसमें जबरदस्त घोटाला हुआ है. इसकी जांच की मांग डीसी से की जाएगी और यदि जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रवर्तन निदेशालय को पत्राचार कर जांच की मांग की जाएगी.
उन्होंने कहा कि 13 वर्ष बीतने के बाद भी शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ शहरवासियों को नगर परिषद नहीं दिला पाया. जिसके चलते आज परेशान होकर शहरवासी पेयजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकाल में शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कराया गया और कार्य भी चालू कराया गया. लेकिन जब जनता ने संपा साहा को अध्यक्ष और सुनील सिन्हा को उपाध्यक्ष बनाकर नगर परिषद पहुंचाया, तब से कार्य की गति धीमी हुई.