Video: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर, सूर्य मंदिर में दीप जलाकर सभी को दी शुभकामनाएं - सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 11, 2023, 10:46 PM IST
जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल बनने के बाद रघुवर दास पहली बार जमशेदपुर पहुंचे. वे सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर परिसर और पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देसी घी के दीपक जलाने के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस दौरान राज्यपाल रघुवर दास ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ दीप जलाकर दीपावली की खुशियां साझा कीं. मंदिर परिसर में पहला दीप पूर्व सीएम रघुवर दास ने जलाया और धीरे-धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गयी. इस खास मौके पर महिलाओं ने कई खूबसूरत रंगोली बनाई और दीये सजाए. वहीं, मौजूद मंदिर समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने दीप सजाकर और शानदार आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इससे पहले राज्यपाल रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर समेत झारखंडवासियों को दिवाली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों सहित स्थानीय उत्पादों का अधिकतम उपयोग करके गरीब तबके के लिए दीपावली को विशेष और खुशहाल बनाने की अपील की.