सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में संध्या अर्घ्य में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, लोगों को दी शुभकामनाएं - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 7:25 PM IST
रविवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने छठ व्रतियों के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही राज्यपाल ने लोगों को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दीं. जमशेदपुर में राज्यपाल रघुवर दास का भव्य स्वागत किया गया. वहीं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास छठ के अवसर पर सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में संध्या अर्घ्य में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर आए छठव्रतियों और श्रद्धालूओं से मुलाकात भी की. इसके साथ ही राज्यपाल रघुवर दास ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि स्वच्छता, शुद्धता और कठिन तप के त्योहार छठ पूजा के पहले अर्घ्य की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं. छठी माई और भगवान सूर्य सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करे. जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था के महापर्व छठ श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. आज छठ घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.