VIDEO: धनबाद रेल मंडल में ओडिशा ट्रेन हादसे का असर नहीं - रेलवे ट्रैफिक व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा ट्रेन हादसा का धनबाद रेल मंडल पर कोई असर नहीं पड़ा है.बालासोर में रेल हादसा होने से कई रूटों में रेल परिचालन अव्यवस्थित हो गयी है. लेकिन धनबाद में रेल परिचालन सामान्य बना हुआ है. इस हादसे का धनबाद रेलवे स्टेशन से चल रही ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है. शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से 250 से अधिक मारे गए और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. इस हादसे का कई रूटों में ट्रेनों के परिचालन पर गहरा असर पड़ा है और इससे रेलवे की ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा गई है. लेकिन धनबाद रेल मंडल में इस हादसे का कोई असर नहीं पड़ा है. यहां से चलने वाली सभी गाड़ियों का परिचालन सामान्य हैं. धनबाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार ने कहा कि हमारे रेल मंडल में ओडिशा ट्रेन हादसे का असर नहीं हुआ है. इस रेल मंडल से चलने वाली कोई भी ट्रेन उस रूट में नहीं चलती है. इसके अलावा स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि धनबाद में ट्रेनों के आवागमन को लेकर कोई भी परेशानी यात्रियों को नहीं है. रत्नेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के कारण हावड़ा से चेन्नई तक जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है.