Koderma News: केंद्रीय विद्यालय में नए बच्चों का किया गया वेलकम, डीसी ने कहा- 18 महीने में नया भवन बनकर हो जाएगा तैयार - कोडरमा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: झुमरीतिलैया स्थित केंद्रीय विद्यालय में नवनामांकित बच्चों का वेलकम किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त आदित्य रंजन मौजूद रहे. केंद्रीय विद्यालय में नामांकित पहली क्लास के बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित कर इन बच्चों का विधिवत तरीके से स्वागत किया गया. इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय में जेनरेटर रूम, वाटर रूम और मेडिकल कक्ष का भी विधिवत उद्घाटन उपायुक्त अदित्य रंजन के द्वारा किया गया. इस मौके पर विद्यालय पहुंचे बच्चों के अभिभावकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराया गया और एफएनडी कोर्स की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अलावा उपायुक्त की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय विद्यालय में कुछ अन्य सुविधाएं बहाल करने पर चर्चा की गई. इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि 18 महीने में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन भी बनकर तैयार हो जाएगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय का संचालन बेहतर ढंग से कोडरमा के झुमरी तिलैया में पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है.