VIDEO: बोकारो में नीट की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा और चेकिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो के 4 सेंटर्स में 2 हजार 473 अभ्यार्थी नीट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. परीक्षा देने आ रहे छात्रों का भरोसा है कि वह इस एग्जाम को जरूर क्वालीफाई करेंगे और चिकित्सक बनेंगे. कोई दो साल से तैयारी कर रहा है तो कोई एक वर्ष से, कई बच्चे सेल्फ स्टडी के भरोसे एग्जाम देने पहुंचे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से भी पर्यवेक्षक मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी पुख्ता की गई है. निर्देश के अनुसार छात्र-छात्राएं फॉर्मल ट्राउजर और टी-शर्ट में परीक्षा केंद्रों पर नजर आए. इसके अलावा उनके हाथ ना तो कोई डिवाइस या फिर किसी प्रकार के बैंड या गहने नजर नहीं आए. जिन बच्चों ने निर्देश के अनुसार ऐसा नहीं किया उन्हें एग्जाम सेंटर में ही कपड़े बदलने पड़े. इसके अलावा विद्यालय में प्रवेश से लेकर परीक्षा तक का वीडियो ग्राफी कराया जा रहा है. जीजीपीएस सेक्टर फाइव के प्रिंसिपल सोमेन चक्रवर्ती ने बताया कि परीक्षा के लिए जो भी नियम और शर्तें हैं उसका पालन किया जा रहा है. बता दें कि बोकारो में 2 हजार 473 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. शहर के जीजीपीएस सेक्टर 5 में 720, डीपीएस बोकारो में 313, मिथिला एकेडमी स्कूल स्कूल में 504 और होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में 936 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे हैं.