Video: जमशेदपुर के इस दुर्गा पूजा पंडाल में ट्रेन में बैठकर श्रद्धालु कर सकते हैं मां के दर्शन, वंदे भारत एक्सप्रेस का बनाया गया है माॅडल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 10:41 PM IST
जमशेदपुर: जिले के कदमा के श्री श्री रंकाणी मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया पंडाल शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुर्गा पूजा समिति ने इस बार पहाड़ के आकार का पंडाल बनाया है. जहां पहाड़ के कोयले के इंजन से दो कोच की ट्रेन दौड़ती हुई नजर आती है. वहीं, पंडाल के सामने तीन कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मॉडल रखा गया है. दरअसल, इसके लिए दो स्टेशन भी बनाए गए हैं, जहां एक स्टेशन का नाम टाटानगर और दूसरे स्टेशन का नाम घाटशिला रखा गया है. दोनों स्टेशनों के बीच ट्रैक भी बिछा दिया गया है. पंडाल देखने आने वाले लोग इस ट्रेन में बैठकर आनंद भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें टिकट दर पचास रुपये चुकानी होगी. समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री श्री रंकणी मंदिर पूजा समिति इस बार अपना 75वां वर्ष मनाने जा रही है. यह समिति हर साल पूजा के लिए अलग-अलग पंडाल बनाती रही है. इस पंडाल को पहाड़ के आकार में बनाया गया है. पंडाल के सामने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मॉडल रखा गया है. इस ट्रेन में बैठकर लोग वंदे भारत एक्सप्रेस का आनंद भी ले सकते हैं.