Navratri 2023: बोकारो में नवरात्रि की तैयारी, बाजार में फूलों की बिक्री बढ़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
रविवार से से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, कलश स्थापना के साथ मां की आराधना में लोग 9 दिनों तक जुटे रहेंगे. इसको लेकर सुबह से ही लोग फूलों की खरीदारी करने के लिए जुटे हुए हैं. बोकारो में नया मोड़ की फूल मंडी में लोग मां को प्रसन्न करने के लिए माता को प्रिय अड़हुल, अपराजिता और कमल सहित कई प्रकार के फूलों की खरीदारी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके पूर्वज वर्षों से मां की आराधना करते आ रहे हैं, हम लोग भी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं और 9 दिनों तक पूजा पाठ के लिए फूल की खरीदारी करेंगे. वहीं दुकानदारों का कहना है कि लोग सुबह से ही खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. अभी अड़हुल, अपराजिता और कमल के फूल की मांग अधिक होती है, क्योंकि कलश स्थापना के लिए ये महत्वपूर्ण होते हैं. दुकानदार बताते हैं कि इसके अलावा पूजा पंडालों में भी फूलों की डिमांड काफी रहती है.