60-40 नाय चलतो के मुद्दे पर सड़क पर छात्र, सीएम आवास का करेंगे घेराव - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: 60-40 नाय चलतो के मुद्दे पर आज झारखंड के छात्र सड़क पर हैं. छात्रों ने सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम बनाया है. छात्रों को रोकने के लिए सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है, लेकिन छात्रों के मूड को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल है कि वे बैरिकेडिंग से पहले रुक जाएंगे. छात्रों का कहना है कि तीन सालों में सरकार सिर्फ नियोजन नीति की बात करती है, लेकिन नौकरी कहीं नहीं है. अब ये गुस्सा सड़क पर उतर रहा है. 17 अप्रैल यानी आज वे सीएम आवासा का घेराव कर रहे हैं वहीं 18 को वे मशाल जुलूस निकालेंगे, जबकि 19 को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. पिछली बार जब छात्र विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं थी, जाहिर है इसे देखते हुए ही छात्र आज प्रदर्शन करेंगे.