स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण पर सरकार ने किया बेहतरीन काम, सौ में 100 नंबर देने से परहेज नहीं: सीता सोरेन - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: शिबू सोरेन परिवार की बड़ी बहू और जामा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सीता सोरेन (MLA Sita Soren) ने विधानसभा से ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करने और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक (1932 Khatian Based Domicile Policy) पास होने पर पर खुशी जताते हुए कहा कि अब केंद्र की सरकार इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करे नहीं तो दिल्ली तक लड़ाई जारी रहेगा. पिछले वर्ष नवंबर में हेमंत सोरेन सरकार को 10 में से शून्य नम्बर देने वाली सीता सोरेन ने कहा कि अब सरकार अच्छा काम कर रही है और 100 में 100 नंबर देने से कोई परहेज नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST