Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने की इस्तीफा देने की पेशकश, जानिए क्या है वजह
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ाः कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हो जाने का मामला अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है. पार्टी के नेता कार्यकर्ता और समर्थकों में काफी आक्रोश है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने इसे लेकर विरोध जताते हुए पार्टी के सभी विधायक और सांसद से इस्तीफा देने की पेशकश की है और कहा कि सबसे पहले वो अपना इस्तीफा देंगे. बता दें कि जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हुई है, तब से ही पार्टी में काफी उबाल है. पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन और आंदोलन तेज कर दिया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक चेतावनी पर उतर आए हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने इस प्रकरण पर कहा कि राहुल गांधी देश के गांधी और देश की आवाज है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के गांधी हैं और सब कुछ देश के लिए न्योछावर कर दिया है. सिर्फ बोलने से सजा मिल जाती है. विधायक इरफान अंसारी में भाजपा से और देश के प्रधानमंत्री से राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की और कहा कि राहुल गांधी को बाइज्जत संसद में बैठाने का काम करें, अन्यथा पार्टी के सभी सांसद और विधायक इस्तीफा दे देंगे.