Godda News: राहुल गांधी सजा प्रकरण पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बयान, पहले से था अंदेशा, बार बार बदले जा रहे थे जज - विधायक दीपिका पांडेय सिंह

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 24, 2023, 10:44 AM IST

गोड्डाः राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले पर कांग्रेस आर पार के मूड में है. सजा की सूचना के कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि क्या नीरव मोदी चोर नहीं है या फिर ललित मोदी चोर अथवा भगोड़ा नही है. दरअसल नरेंद्र मोदी हर उस आवाज को कुचल देना चाहते हैं जो उनके विरुद्ध हो. इसके लिए वे हर उन संवैधानिक संस्थाओं को अपने तरीके से मैनिपुलेट करने का हथकंडा अपनाते हैं जो उनके खुद के हित में हो. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ है. आज केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही इस बात का अंदेशा जता दिया था. जिसमें बार बार न्यायाधीश बदले जा रहे थे. ऐसे में दीपिका पांडेय सिंह ने लोगो से आह्वान किया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क पर उतरे. गौरतलब है कि 2019 में एक सभा में राहुल गांधी ने ये कहा था कि आखिर हर चोर का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसी को लेकर एक भाजपा नेता द्वारा अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके चार साल बाद इस मामले पर फैसला आया है.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.