VIDEO: निरसा में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर के जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब - Nirsa of Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 28, 2023, 12:25 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:02 PM IST
धनबाद में निरसा के विभिन्न क्षेत्रों में जश्न ए मिलादुन्नबी मनाया गया. पैगंबर के जन्मोत्सव पर गुरुवार की सुबह मौलाना के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग शामिल हुए. मिलादुन्नबी के जन्मोत्सव पर कुमारधुबी में शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर की अगुवाई में जुलूस शिवलीबाड़ी से निकलकर गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा. जहां मुस्लिम समाज के लोगों को मौलाना द्वारा मिलादुन्नबी का पैगाम दिया गया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल होकर तालडांगा की ओर निकले. इस मौके पर हर गली और चौक-चौराहों को सजाया गया और जुलूस में शामिल लोगों के बीच मिठाई एवं शरबत का वितरण किया गया. मौलाना मसूद अख्तर ने कहा कि पूरी दुनिया जात एवं मजहब के नाम पर आपस में मरने-मारने को तैयार हैं लेकिन हमारे पैगंबर ने साफ कहा कि भाई-चारे के साथ शांति बनाए रखें. इस जुलूस में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस बल विभिन्न सड़कों पर तैनात दिखी. Milad Un Nabi Birth Anniversary Celebrated in Nirsa.