ठंड के साथ देवघर पहुंचने लगे प्रवासी पक्षी, डैम की बढ़ी खूबसूरती - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17074817-thumbnail-3x2-deoghar.jpg)
देवघर: ठंड बढ़ने के साथ देवघर में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है (Migratory birds started reaching Deoghar ). इन दिनों ठंड आते ही देवघर में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. देवघर के सिकटिया डैम में हर साल साइबेरियन पक्षियों का आना होता है. ठंड शुरू होते ही ये पक्षी डैम मे आकर अपना बसेरा बना लेती हैं और डैम को और आकर्षित बना देती हैं. जहां तकरीबन 10 हजार प्रवासी पक्षी अपने झुंड के साथ आए हुए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो 20 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी यहां पहुंचते हैं. इनकी सुरक्षा के लिए सभी इलाकों में गश्ती दल लगातार सक्रिय रहते हैं ताकी कोई इनका शिकार न कर पाए. मेहमान पक्षी फरवरी-मार्च तक यहां प्रवास करते हैं और फिर चले जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST