VIDEO: धनबाद थाना के मालखाना में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 22, 2023, 9:47 PM IST
Fire in Malkhana of Dhanbad police station. धनबाद: शहर के सदर थाना के मालखाना में बुधवार की शाम को आचनक भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीयों ने खुद आग पर काबू पाने का काफी कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पुलिस के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दो दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का कोशिश में जुट गई. हालांकि बाद में एक और दमकल वाहन मंगाई गई. फायरब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में सफल हो गई है. वहीं आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. आग के कारण वाहन और अन्य कई सामानों के अलावे कई दस्तावजे जलकर खाक हो गए. मौके पर मौजूद अग्नि शमन विभाग के इंचार्ज लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद फौरन दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में एक अन्य वाहन भी मंगवाया गया. आग पूरी तरह से माल गोदाम में फैल गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है.