Video: गोड्डा के बसंतराय चौक में भीषण अग्निकांड, सीएम ने दिए जांच के आदेश - Godda news
🎬 Watch Now: Feature Video
गोड्डा में आग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी (shops caught fire in Godda) है. बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित बसंतराय चौक में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गयी (shops destroyed due to fire) हैं. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा डीसी को ट्वीट कर लिखा है कि 'मामले की जांच कर बचाव और राहत कार्य करते हुए सूचित करें'. इससे पहले महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन समेत जिलाधिकारियों को टैग कर लिखा था कि 'गोड्डा के बसंतराय प्रखंड से आग लगने की सूचना आ रही है, दर्जनों दुकान राख हो गया, @dcgodda प्रभावित तत्काल राहत मुहैया करवाएं'. जिसके जवाब में सीएम ने जांच के आदेश दिए. गुरुवार मध्य रात्रि को हुए भीषण अग्निकांड में आठ-दस घर व दुकानें खाक (fire at Basantarai Chowk) हो गयीं. आग काफी तेजी से फैल गया, दूर-दूर तक धुएं का गुबार और आग की लपटें नजर आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, पर आग इतना विकराल था कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया, दमकल को भी सूचना दी गयी. लेकिन अग्निशमन दल के आने में देरी की वजह से इलाके की 8-10 दुकानें और घर पूरी तरह से तबाह हो गए. दमकल की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है. फिलहाल आग से हुए नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. इधर आग की सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है, वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST