Ramgarh News: रामगढ़ के भुरकुंडा में निकला भव्य मंगला जुलूस, हजारों की संख्या में रामभक्त हुए शामिल - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः रामनवमी महापर्व को लेकर मंगलवार शाम को भुरकुंडा मे भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. मंगला जुलूस में सीता राम लक्ष्मण हनुमान झांकी के साथ साथ डीजे की धुन पर भक्ति गीत व जुलूस में शामिल राम भक्तों ने अपने अपने हाथों में पारंपरिक हथियार, श्रीराम व भगवा झंडा लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया. रामनवमी को लेकर मंगला जुलूस निकालने की परंपरा की शुरुआत वर्षों पहले हुई थी. मंगला जुलूस वृहद रामनवमी जुलूस की पूर्व तैयारी की भूमिका होती है. रामनवमी के अवसर पर बेहतर ढंग से शस्त्र प्रदर्शन हो, इस निमित्त हर मंगलवार को जुलूस निकालने की परंपरा शुरू हुई थी. इसी को लेकर भुरकुंडा की सड़कों पर बड़ी संख्या में रामभक्त उतरे. जमकर कौशल प्रदर्शन और गगन भेदी नारे लगाए गए. रामभक्तों व ग्रामीणों ने लाठी और अस्त्र-शस्त्र से ढेरों कारनामे का प्रदर्शन किया. युवक-युवतियों के साथ किन्नरों भी जमकर सड़क पर थिरके. भगवा झंडे और जय श्रीराम व बजरंग बजरंग नारे के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया. जुलूस में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी थी. मंगला जुलूस शांतिमय वातावरण में भव्य रूप से निकाला गया. जुलूस में रामगढ़ पुलिस काफी मुस्तैद दिखी.