रांची में धूमधाम से मनी रामनवमी, नारी सेना ने दिया शक्ति स्वरूपा होने का संदेश - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में रविवार को उत्साह के साथ राम जन्म उत्सव यानी रामनवमी मनाई गई. राजधानी रांची में भी इसको लेकर जुलूस निकाले गए. यहां अलग-अलग महावीर मंडल की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस और महावीरी पताका लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान भगवा लिबास में नारी सेना की महिलाओं ने भी जुलूस निकाला. भगवा लिबास में पगड़ी और हाथ मे तलवार लिए नारी सेना ने शक्ति स्वरूपा होने का संदेश दिया.