Navratri 2023: खूंटी के हरि मंदिर में बंगाली रीति-रिवाज से हो रही मां दुर्गा की आराधना, बच्चियों पेश किए मनमोहक नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटीः जिले के हरि मंदिर में महाष्टमी की बंगला विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. वहीं संधि बलि के साथ-साथ महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान ढाक की धुन पर लोगों ने मां दुर्गा की आराधना की. इसी क्रम में रविवार की देर शाम हरि मंदिर में मां दुर्गा की आरती की गई और आरती के पश्चात देर रात तक बांग्ला गीतों के साथ नाच गान किया गया. वहीं हरि मंदिर ट्रस्ट के परिवार के सदस्यों ने माता रानी का यह त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशियां लाए. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.