Video: केंदुआडीह पुलिस निरीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास भू धंसान - Dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में केंदुआडीह पुलिस निरीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास भू धंसान हुआ है. सोमवार को तेज आवाज के साथ मेन गेट के पास एक बड़ा गोफ बन गया, साथ वहां की जमीन भी धंस गयी. गोफ बनने से पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है. दफ्तर के कैंपस की जमीन पर भी दरारें पड़ गयी हैं. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी, जिसके बाद बीसीसीएल को ओर से गोफ की भराई कर दी. घटना को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर किशोर तिर्की ने बताया कि केंदुआडीह अंचल कार्यालय को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग उच्च अधिकारियों से की गयी है. उन्होंने कहा कि कार्यालय की दीवारें भी जर्जर हो चुकी हैं, ब्लास्टिंग के कारण यहां की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं, ब्लास्टिंग के दौरान दीवारें हिलती हैं. जिससे यहां काम करना किसी जोखिम से कम नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST