Video: खूंटी के सोनमेर मंदिर में लगा पूर्णिमा मेला, विधायक ने मां दुर्गा के दरबार में की पूजा-अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड स्थित मां देवी मंदिर सोनमेर में आश्विन पूर्णिमा पर आयोजित ऐतिहासिक सोनमेर मेला रविवार को संपन्न हो गया. दस भुजाओं वाली देवी दुर्गा माता के दरबार में रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई भक्तों की हर मनोकामना देवी मां पूरी करती हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मां की मुझ पर बहुत कृपा है, यही कारण है कि मैं लगातार क्षेत्र से विधायक बना हूं और मां के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने मन्नत पूरी करने वाली मां दुर्गा के दरबार में पूजा-अर्चना की और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवी के प्रति लोगों की आस्था प्राचीन काल से है. मां सबकी मनोकामना पूरी करती हैं. लोगों का दिल अपनी मां के प्रति श्रद्धा से भरा हुआ है. सोनमेर मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार में पहुंचते हैं. उन्होंने माता के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि और शांति के लिए आशीर्वाद मांगा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.