Karma Mahotsav: पुलिस लाइन में आयोजित हुआ करमा मिलन समारोह, कर्मियों संग अधिकारी भी झूमे - गिरिडीह न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2023, 7:30 AM IST
गिरिडीहः करमा की धूम मची हुई है. यह पर्व भाई की सुख समृद्धि के लिए भी बहनें करती हैं. भाद्रपद शुक्ल एकादशी को यह पर्व मनाया जाता है. यह पर्व प्रकृति के साथ-साथ अच्छे फसल की कामना के लिए मनाया जाता है. पर्व को लेकर गांव-गांव में करम गीत भी गए जा रहे हैं. इस पर्व को लेकर जिले के न्यू पुलिस लाइन में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. यहां पर करम परब पूर्व संध्या मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस आयोजन में एसपी दीपक शर्मा, एएसपी गुलशन तिर्की, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी पहुंचे. इनको परम्परागत तरीके से सम्मानित भी किया गया. यहां पर जवानों के साथ परम्परागत गीत - संगीत पर अधिकारी झूमें भी.