बोकारो में धूमधाम से सम्पन्न हुआ करम पर्व, बहनों ने निर्जला उपवास रख भाइयों के लिए मांगी दुआ - करम पर्व 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-09-2023/640-480-19609495-thumbnail-16x9-bokaro.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 26, 2023, 12:28 PM IST
बोकारो: हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में घर में बने पकवान, अक्षत और धूप से करम डाली की पूजा कर यह त्योहार मनाया गया. महिलाओं और युवतियों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रख करम पूजा की. देर रात अखरा में करम डाली गाड़ कर बहनों ने पूजा की, जिसमें बहनों के द्वारा भाई को चंदन लगा कर, पूष्प वर्षा, साथ में खीरा ओकरी देकर, भाई की लंबी उम्र की कामना की गई. इस दौरान दर्जनों अखरा में महिलाओं और युवतियों ने मांदर की थाप पर 'आज रे करम गोसाई, देहू-देह करम गोसाई, देहू आशीष गो आदि गीतों पर नृत्य किया. यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम की निशानी के रूप में भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल मनाया जाता है. सात दिनों से चले इस पर्व के अंतिम दिन बहनों ने निर्जला उपवास कर, शाम को आंगन में करम पौधे की डाली गाड़कर पूजा अर्चना की और बड़ों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान करम गीत से पूरा वातावरण में गुंजायमान हो उठा.