VIDEO: धनबाद में मई दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: मई दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन कार्यालय में संगठन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई. इसके अलावा मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मई दिवस पर प्रकाश डालते हुए राम कृष्णा सिंह ने कहा कि मजदूरों से पहले 15-15 घंटा काम लिया जाता था, काम कितने घंटे करना है यह निर्धारित नहीं था. प्रबंधन अपने मन मुताबित कार्य लेता था. मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए काम का घंटा निर्धारित किया गया. आगे उन्होंने कहा कि आज भी कर्मियों से 12 घंटा तक काम लिया जाता है, छुट्टी के दिन में भी काम कराया जाता है, यहां तक की रविवार को भी कार्य लिया जाता है. लेकिन उनको ओवर टाइम नहीं दिया जाता है, इस तरह शोषण जारी है. आज संकल्प का दिन है, शपथ का दिन है कि शोषण मुक्त होने के लिए एवं लंबित मामले की पूर्ति के लिए 10 जून से प्रस्तावित राज्यव्यापी आंदोलन को 'करो या मरो के तर्ज पर लड़ेगें.