Jharkhand Politics: पेड़ की टूटी डाली पर भाजपा की सियासत, धुर्वा थाने में प्राकृतिक आपदा के लिए बीजेपी समर्थकों ने हेमंत सराकर को ठहराया दोषी! - हेमंत सोरेन की साजिश का हिस्सा करार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18322280-thumbnail-16x9-ranchidhurwathana.jpg)
रांची: जिले के धुर्वा थाने के पास यूकेलिप्टस पेड़ की डाली शनिवार (22 अप्रैल) को टूट कर गिर गई. इस पर भाजपा समर्थकों ने राजनीति शुरू कर दी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की साजिश का हिस्सा करार दे दिया. कहा कि ये हेमंत का कराया-धराया है. प्राकृतिक आपदा में गिरी पेड़ की डाली के लिए झारखंड सरकार को बीजेपी ने जिम्मेदार ठहरा दिया. दरअसल सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा की सुनवाई के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता धुर्वा थाना पहुंचे थे. ईद की छुट्टी के दिन थाने में होने की खीज तो थी ही. इस दौरान पेड़ की डाली टूट गई. इसमें किसी व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ. हालांकि एक बाइक और ट्रक इसमें जरूर क्षतिग्रस्त हो गए. इसी पर थाने में मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता ईटीवी भारत से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गनीमत थी कि घटना के दौरान आस-पास कोई मौजूद नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता. इसमें किसी की जान भी जा सकती थी. कहा कि झामुमो के कारण ईद की छुट्टी के दिन भी थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. तभी पीछे से चुटीले अंदाज में बीजेपी के समर्थक की आवाज आती है कि पेड़ की डाली का गिरना हेमंत सोरेन का कराया धराया है.