Dumka News: झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम, सपरिवार की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना - Dumka News
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने यहां सपरिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वहीं दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दोनों न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर बासुकीनाथ धाम में दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पूजा अर्चना के बाद दोनों न्यायाधीश ने बासुकीनाथ स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में नाश्ता किया और उसके बाद वहां से प्रस्थान कर गए. इस दौरान बासुकीनाथ वन विभाग के विश्राम गृह प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.