कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का विनाश होगा - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 2, 2023, 10:33 AM IST
बोकारो: कुतुब मीनार से कूदने के बाद जो स्थिति लोगों की होती है वही स्थिति बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की हो चुकी है. यही कारण है कि बाबूलाल मरांडी अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. उनके (बाबूलाल मरांडी) नेतृत्व में जो भी चुनाव होगा उसमें हार निश्चित है. इसका उदाहरण डुमरी उपचुनाव है. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोकारो में कही. बाबूलाल मरांडी द्वारा हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई पर दिए बयान पर कहा कि डबल इंजन यानी रघुवर दास के समय में मनरेगा घोटाला हुआ था. ईडी रघुवर दास के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? जबकि पूरा घोटाला इन्हीं के समय हुआ था. यही कारण है कि रघुवर दास को जेल भिजवाने के लिए बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सोरेन पर हमला कर रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के लोकप्रिय नेता हैं. ऐसे में बाबूलाल मरांडी उनके खिलाफ बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में भाजपा का विनाश होगा.
TAGGED:
बाबूलाल मरांडी