IT raid in Jharkhand: दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड - आईटी का छापा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. इधर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास के साथ साथ रांची स्थित ठिकाने पर भी आईटी की रेड हुई (IT raid in Jharkhand several places of congress MLAs) है. इन दोनों नेताओं के ठिकानों पर आयकर के छापे को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्र सरकार के इशारे पर की कार्रवाई बताते हुए इसे षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि छापेमारी की क्रोनोलॉजी बताती है कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है लेकिन कांग्रेस और UPA इससे डरने वाली नहीं है. कांग्रेस ने भले ही आयकर विभाग की रेड को षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया हो. लेकिन विधायक अनूप सिंह के यहां छापेमारी को लेकर कहा कि जो लोग भाजपा की बात नहीं मानते उनपर इस तरह की कार्रवाई होती है. वैसे कांग्रेस कोटे से मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस विधायकों पर आईटी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. रांची में विधायक प्रदीप यादव के सरकारी आवास का जायजा लिया ईटीवी भारत के रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST