खूंटी के कारो नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन से पुल पर संकट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: बालू तस्कर और नक्सली गठजोड़ से तोरपा के कारो नदी का हाल बेहाल है. नदी से अवैध बालू का उठाव आम हो गया है. खनन विभाग और पुलिस को चकमा देकर सरकार को राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. इसके साथ ही लगातार बालू के अवैध खनन से कारो नदी पर बने पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है. लगातार बालू के उठाव से पुल के पिलर खोखले होने लगे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पेयजल स्वच्छता विभाग के एसडीओ सुनील खलखो ने बताया कि कई बार विभाग से लेकर जिले के वरीय अधिकारियों को पत्रचार और टेलीफोनिक सूचना दी जाती है कि अवैध खनन पर रोक लगाएं नहीं तो समस्या होगी. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.