CM Played Holi: विधानसभा में चढ़ा होली का रंग, सीएम हेमंत सोरेन ने बजाया झाल, खेली फूलों की होली - Holi in Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: झारखंड विधानसभा में होली की मस्ती देखी गई. शनिवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होते ही विधानसभा परिसर में होलियाना माहौल देखने को मिला. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर पारंपरिक होली गीत के बीच सीएम ने झाल भी बजाई और लोगों को होली की शुभकामना दी. इस मौके पर सीएम ने फूलों की होली खेली. सीएम ने कहा कि होली मस्ती का पर्व है, इसे उत्साह के साथ मनाएं. इस मौके पर बनारस से आए कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीत गाकर विधानसभा परिसर में होलियाना माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. 'रंग बरसे चुनर वाली रंग बरसे' से लेकर 'आज बिरज में होली' के गीत से गूंजते विधानसभा परिसर में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इस दौरान मस्त अंदाज में दिखे. फूलों की होली में वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर फूलों की बौछार करते रहे. उनके पीछे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह भी खड़े थे, जो झाल बजाकर होली के गीतों का आनंद ले रहे थे. इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी ने भी जमकर होली खेली. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी. विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में एक तरफ सत्तारूढ़ दलों के विधायकों का उत्साह चरम पर था. वहीं दूसरी ओर नियोजन नीति पर सरकार के द्वारा लिए फैसले के विरोध में विपक्ष इससे दूर रहा. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से युवाओं को छलने का काम किया है, ऐसे में हम लोग सरकारी होली को कैसे मनाएं. इसलिए विधानसभा में नीलकंठ सिंह मुंडा ने सरकार के द्वारा दिए गए आमंत्रण को ठुकराते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि हम इस होली महोत्सव में शामिल नहीं होंगे.