VIDEO: मौसम ने ली करवट, आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से रहात मिली. जिले के कई इलाकों में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. सुबह से चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में आंधी तूफान और गरज के साथ ही मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. रामगढ़ जिले वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. मानसून आने से पहले ही मौसम ने यह संकेत दे दिए है कि इस बार मानसून जब दस्तक देगा तो ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते तापमान के बाद मौसम ने करवट बदली और आसमान घने बादलों से घिर गया. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी. मौसम में बदलाव के कारण रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है.