नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने जीता 9 मेडल, शहर में निकाला गया विजय जुलूस - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला: खिलाड़ी हॉकी के बाद अब जूडो मार्शल आर्ट में भी जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बनाने लगे हैं. पुणे में आयोजित जूडो मार्शल आर्ट के नेशनल प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले के साथ राज्य का नाम रौशन कर दिया है.
कोच बाल मुन्नी कुमारी के नेतृत्व में कविता कुमारी, ऋषिकेश यादव, आदेश कुमार, सार्थक अधिकारी,अभिषेक सहित नौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे, जिनके वापस लौटने पर जिलावासी और खेल प्रेमियों के द्वारा जिला ताइक्वांडो मार्शल आर्ट संघ के बैनर तले शहर में भव्य विजय यात्रा निकाली गई. जिसमें आतिशबाजी के साथ शहर भ्रमण किया गया. वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने फुलमाला और बुके देकर किलाड़ियों का स्वागत किया. जिसमें बताया है कि पुणे में आयोजित जूडो मार्शल आर्ट के नेशनल प्रतियोगिता में गुमला से गए सभी 9 प्रतिभागी मेडल लेकर वापस लौटे हैं, जो कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. इस मौके पर खिलाड़ी भी बेहद खुश थे.