मार्केट पर दिख रहा मौसम में बदलाव का असर, आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश का असर अब सब्जियों के दाम पर दिखने लगा है. राजधानी रांची में आम लोग अपने प्लेट में सब्जी नहीं पड़ोस पा रहे हैं. क्योंकि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी बाजार में आलू प्याज की कीमत को छोड़ कोई भी सब्जी 50 रुपये से नीचे नहीं है. हरी सब्जियों में कद्दू 40 रुपये प्रति किलो, झींगा 40 रुपैया प्रति किलो, भिंडी 40 रुपये प्रति किलो है. सब्जी खरीदने आए लोगों का कहना है कि जिस तरह से सब्जी पर सबसे ज्यादा महंगाई का असर देखने को मिल रहा है ऐसे में आम आदमी के लिए सब्जी खाना दुर्लभ हो गया है. रोटी नमक तेल खाने को आम आदमी मजबूर हो रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि त्यौहार का समय होने की वजह से भी सब्जी के दाम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. रांची के नागा बाबा खटाल से जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST