Video: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के चक्के में आग - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में मालगाड़ी के पहिए में आग लग गयी (Koderma Goods train wheel caught fire). कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के चक्के में आग से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. घटना बुधवार रात की है, जब एक मालगाड़ी के चक्के से आग की लपटें निकलने लगीं. इसकी जानकारी मिलने पर आननफानन में ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोका गया और घटना की सूचना कोडरमा स्टेशन मास्टर को दी गई. बताया जाता है कि मालगाड़ी कोडरमा रेलवे स्टेशन की मेन लाइन प्लेटफार्म नंबर 4 से गुजर रही थी. इसी दौरान लोगों ने देखा कि ट्रेन के पहिये से आग की लपटें निकल रही (Goods train wheel caught fire at Koderma) हैं. इसके बाद रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर इस अगलगी की घटना के कारण कोडरमा से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है. इस स्टेशन से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. क्योंकि उन सभी गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रुकना पड़ा. मालगाड़ी के चक्के में आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST