VIDEO: गांव में खेला गया नाटक, विधायक ने केवट बन लगाई राम की नौका पार
🎬 Watch Now: Feature Video
रंगमंच भले ही बदलते वक्त के साथ अपना अस्तित्व खोते जा रहा हो लेकिन, आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां सालों से चली आ रही परंपरा जिंदा है. जहा कलाकार कोई और नहीं बल्कि उसी गांव के लोग होते हैं और कला के कद्रदान भी उनके आस पास के ही होते हैं. ऐसा ही एक गांव हैं गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट का बोहरा. दरअसल, ये गांव पांच बार विधायक और पूर्व सांसद रहे प्रदीप यादव का है. जहां काली पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन होता है, जिसमें हर साल गांव के लोग नाटक का मंचन करते हैं. लेकिन, बड़ी बात ये है कि इस नाटक में गोड्डा विधायक प्रदीप यादव का पूरा परिवार हिस्सेदार होता है. चाहे वो अभिनय हो या फिर संवाद अदायगी से लेकर डायरेक्टर तक की भूमिका, पूरा परिवार समेत गांव के लोग इस मंचन में भागीदारी करते हैं. विधायक की वाकपटुता तो संसद और विधानसभा के अंदर लोगों ने देखा ही है. वे स्टाइलिश पहनावे के लिए भी जाने जाते हैं, चाहते तो हीरो की भूमिका खुद निर्वाहन कर सकते थे लेकिन, गांव के डायरेक्टर उन्हें जो भी भूमिका सौंपते वो उसे सहर्ष स्वीकारते हैं. इस बार गांव में राम वन गमन नाटक खेला गया (Stage Drama in Podaihat), जिसमें विधायक प्रदीप यादव को केवट की भूमिका मिली (Godda MLA played Kevat role), उनका अभिनय देखने लायक था. जिसे लोगों ने खूब सराहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST