Bakrid 2023: रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सजा, सलमान शाहरुख और टीपू सुल्तान के चर्चे - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कुर्बानी का पर्व बकरीद 2023, 29 जून को मनाया जाएगा. रांची में बकरीद को लेकर बकरे का बाजार सज गया है. राजधानी के कर्बला चौक, कांके बाजार, हिंदपीढ़ी सहित विभिन्न इलाकों में बकरे का बाजार पूरी तरह से सज गया है. कर्बला चौक पर बीस हजार से लेकर सवा लाख तक के बकरे मिल रहे हैं. इस बकरीद पर सबसे ज्यादा टीपू सुलतान नाम के बकरे की चर्चा हो रही है. इसके अलावा बाजार में शाहरुख खान, सलमान खान, पठान, बादल नाम के बकरे को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. टीपू सुलतान नाम के बकरे के मालिक ने कहा कि बकरे की कद काठी को देखकर उसकी कीमत सवा लाख रुपए रखी गई है. टीपू सुल्तान नाम के बकरे की खासियत है कि यह बकरा जमीन पर फेंका हुआ खाना नहीं खाता है. इसको हाथ से या फिर बर्तन में रखकर खाना खिलाना पड़ता है. कारोबारियों ने बताया कि एक बकरे को करीब तीन से चार साल तक पालने के बाद वह लंबे कद काठी का होता है. एक बकरे को पूरा तैयार करने में मालिक को सिर्फ उसके भोजन में चालीस से पचास हजार रुपए खर्च होते हैं. इसीलिए बकरीद के मौके पर एक एक बकरे की कीमत लाखों में होती है.