लातेहार में दिखा दुर्गा शक्ति का उत्साह, पारंपरिक हथियारों से लैस महिला और युवतियां जमकर झूमी - रामनवमी जुलूस में लड़कियां
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार जिले में पहली बार रामनवमी के अवसर पर नारी शक्ति का भी उत्साह चरम पर दिखा. मां दुर्गा और अन्य शक्ति के प्रतीक देवियों के अलावे झांसी की रानी समेत अन्य वीरांगनाओं का रूप धारण कर महिलाएं और युवतियां रामनवमी के जुलूस में शामिल हुईं. पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जुलूस में शामिल महिलाएं और युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हथियारों से लैस महिलाएं राम धुन पर जमकर झूमती भी नजर आई. दर्शन लातेहार जिला मुख्यालय में पहली बार महिलाओं और युवतियों ने इस प्रकार रामनवमी की जुलूस निकाली थी. लातेहार थाना चौक से नारी शक्ति के द्वारा जुलूस निकाला गया और पूरे शहर का भ्रमण किया गया. इस दौरान नारी शक्ति को सम्मानित करने के लिए भी कई सामाजिक संगठन विभिन्न प्रकार के स्टाल लगा रखे थे. इधर इस संबंध में लातेहार विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि नारी शक्ति हमेशा ही समाज की प्रेरणा रही हैं. नारी शक्ति के द्वारा निकाली गई यह जुलूस यह प्रदर्शित कर रहा है कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.