VIDEO: पश्चिमी सिंहभूम में सड़क हादसे में बच्ची की मौत पर लोगों का हंगामा, ट्रेलर में आग लगाकर एनएन 75ई जाम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 7, 2023, 7:24 AM IST

चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम में सड़क हादसे में बच्ची की मौत पर लोगों का हंगामा हुआ. हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रेलर में आग लगाकर एनएन 75ई जाम कर दिया. करीब 4 घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जीतू बेहरा के तीन साल की बच्ची अपनी मां के साथ चंपुआ जा रही थी. इसी दौरान एनएच 75 ई मुख्य मार्ग पर जैंतगढ़ के बेहरा साही टोला के पास एक ट्रेलर (NL 01G 8703) ने तीन साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्ची को बचाने के क्रम उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई, उसे इलाज के लिए चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद ट्रेलर का ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर ट्रेलर में आग लगा दी. साथ ही आसपास खड़ी चार पांच ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए. जैंतगढ़ आऊट पोस्ट की पुलिस भी आक्रोशित ग्रामीणों के सामने मूक दर्शक बनी रही. सूचना पाकर चार पुलिस थाने जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जोटिया और चंपुआ थाना के अधिकारी सहित जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर, डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग, चंपुआ डीएसपी सभी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. काफी समझने बुझाने के बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे मामला शांत हुआ. मामला शांत होने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया. मुआवजा के संबंध में फैसला कोर्ट में ही होगा, पुलिस एफआईआर करेगी और कोर्ट विचार के बाद मुआवजे की रकम तय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.