Landslide in Dhanbad: तेज आवाज के साथ बना गोफ, गैस रिसाव से दहशत में लोग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में गोफ बनने की घटना लगातार होती है. बीसीसीएल अग्नि प्रभावित कोल एरिया में बारिश के साथ भू धंसान से लोग दहशत में हैं. ताजा मामला बीसीसीएल गोधर क्षेत्र की है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र बीसीसीएल गोधर 6 नंबर पंखा घर के पास तेज आवाज के साथ लगभग 40 फीट का गोफ बन गया है. इस गोफ से गैस रिसाव लगातार हो रहा है. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप है. इस घटना के 3 घंटे बाद भी बीसीसीएल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. धनबाद में भू धंसान को लेकर बताया जा रहा है कि गोधर 6 नंबर और 3 नंबर में लगातार भू धंसान जैसी घटनाएं हो रही हैं. बरसात के दिनों मे अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं और भी बढ़ जाती हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि आज बड़ा आकार का गोफ बना है, जिससे गैस निकल रहा है. बीसीसीएल एक साजिश के तहत सभी को भगाना चाहती है ताकि इस क्षेत्र में माइंस खोलकर कोयला निकाला जा सके.