कोडरमा में बच्चियों को निशुल्क सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, खुद की सुरक्षा कर सकेंगीं बेटियां - ETV Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में Koderma Police, Taekwondo Association और Kailash Satyarthi Children Foundation की ओर से बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिला के सैकड़ों बाल पंचायत के सदस्यों को खुद की सुरक्षा करने और अपने आसपास सुरक्षित माहौल बनाने के लिए कोडरमा पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बेटियों को सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया और उन्हें सेल्फ डिफेंस से जुड़ी बातें बताई. इसके अलावा ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से बच्चियों को Free self defense training भी दी जा रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बच्चियां अपनी सुरक्षा खुद कर सके. इस मौके पर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि सत्यार्थी फाउंडेशन, कोडरमा पुलिस और ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में यह अभियान चलाया जा रहा है और बेटियों को सेल्फ डिफेंस की हर बारीकी बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST