Jharkhand Cash Scandal: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, कहा- साजिश के तहत फंसाया गया था
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ाः कांग्रेस विधायक कैश कांड को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने किया है. जामताड़ा में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया गया था. कोलकाता में इरफान अंसारी सहित कांग्रेस के तीन विधायक कैश के साथ पकड़े गए थे. जिसे लेकर तीनों विधायकों को कोलकाता जेल में 3 महीने तक रहे. कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा जमानत मिलने के बाद वे झारखंड आये. इसको लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. जिसकी सुनवाई के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने पूरे मामले को गलत करार दे दिया. इसी को लेकर फुरकान अंसारी ने कहा कि कैसे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को फंसाने की कोशिश की गयी थी, ये कोर्ट के फैसले से साफ हो गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ राजनीति के लिए यह अच्छी परंपरा नहीं है कि साजिश के तहत किसी को गलत केस में फंसाया जाए उसे बदनामी झेलना पड़े. फुरकान अंसारी ने कहा कि इस मामले को लेकर जब घटना घटी थी तो काफी उलझन में थे काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब हौसला मिला है.