बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक का बयान, कहा- आरएसएस का हूं कट्टर विरोधी - सरायकेला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सरायकेला: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री सह राजद के संस्थापक सदस्य श्याम रजक (former minister shyam rajak )ने कहा कि कुछ लोग अज्ञानता बस उनके ऊपर गलत बयानबाजी कर देते हैं, जिन्हें उन्होंने माफ कर दिया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य हैं अब उन्हें मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है, वे 16 साल मंत्री और 28 साल विधायक रहे हैं. अब नए लोगों को भी मौका भी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद में वापस आने के बाद सुकून महसूस कर रहा हूं. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि(shyam rajak statement on rss in seraikela) उनकी राजनीतिक बुनियाद ही आरएसएस और जनसंघ के खिलाफ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST