राज्य में चल रही है सिंडिकेट की सरकार: रघुवर दास - Jharkhand news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 23, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चितरंजन यादव की 13वीं पुण्यतिथि (Former CM Raghuvar Das Attended Death Anniversary of Chittaranjan Yadav) के मौके पर उनके गांव चटकरी पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) पूरी तरह सिंडिकेट की तरह चल रही है. सरकार नाम की चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लूट का सूट पनप रहा है, आए दिन झारखंड की बदनामी हो रही है, पूरा परिवार मिलकर इस राज को लूटने में लगा है. खनन घोटाला हो या फिर विभाग की बात की जाए, सिर्फ घोटाला ही घोटाला हो रहा है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने पारा शिक्षक को लेकर भी जवाब दिया. कहा कि हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की थी. नई नियमावली पर काम चल रहा था. लेकिन उस समय भी विपक्षियों ने पारा शिक्षकों को उकसाने का काम किया. इस सरकार ने सहायक शिक्षक की उपाधि तो दे दी. लेकिन वेतनमान नहीं दिया. सिर्फ ठगने का काम किया. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, नागेंद्र महतो शामिल रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.