देखें Video, अमृत महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में जमकर नाचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास - Jamshedpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में Azadi Ka Amrit Mahotsav हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव की धूम लौहनगरी जमशेदपुर में भी दिखी. दरअसल, शनिवार को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में भाजपा महानगर की ओर से भव्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शहर के दर्जनों सामाजिक संगठनों और विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत अन्य देशभक्ति नारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा. कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक और उनकी टीम ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. इस दैरान Former CM Raghubar Das ने भी लोकगीत पर जमकर नृत्य किए. पंजाबी कलाकारों ने भी भांगड़ा किया, जिससे मौजूद लोगों के कदम भी थिरकने लगे. वहीं छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों पर प्रेरक प्रस्तुति दी. भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से स्कूलों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST