सरायकेला के नेताजी सुभाष पार्क में मना झंडा दिवस, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

By

Published : Dec 8, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail
सरायकेला: आदित्यपुर डब्लू टाइप वार्ड 18 नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में 7 दिसंबर झंडा दिवस (Flag Day celebrated at Netaji Subhash Park) के उपलक्ष्य पर वारियर्स ऑफ कोल्हान के तत्वाधान में झंडा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने भारत माता और अमर जवान चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले सैनिक उनके परिजन और पूर्व सैनिक के लिए कोष संग्रह किया जाना मंदिर में दान देने के समान है. उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार हम मंदिर में दान देते हैं, वह भगवान को नहीं मिलता लेकिन उस दान से कई पुनीत कार्य होते हैं. ठीक उसी प्रकार सैनिकों के लिए बनाए गए राहत कोष में दान देकर सैनिकों को सम्मान दे सकते हैं. इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. कार्यक्रम में मौजूद रिटायर्ड मेजर जनरल पीपी सबरवाल, एयर कमोडोर बी एस मारवाह, ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन ने युद्ध के अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.